रामपुर डीएम कोर्ट ने सुनाया फैसला स्टांप चोरी में अब्दुल्ला आजम पर 3.70 करोड़ का जुर्माना
रामपुर समाचार
रामपुर के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को स्टांप शुल्क चोरी के तीन मामलों में दोषी पाया गया है। डीएम कोर्ट ने उन पर कुल 3.70 करोड़ रुपये का जुर्माना और डेढ़ फीसदी ब्याज समेत धनराशि जमा करने का आदेश दिया है। यह मामला वर्ष 2021-22 में घाटमपुर-बेनजीर क्षेत्र में खरीदी गई जमीनों से जुड़ा है।
स्टांप चोरी के मामले में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां फंस गए हैं। स्टांप चोरी के तीन मामलों में डीएम कोर्ट ने उन पर 3.70 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। डीएम कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला दिया। कोर्ट ने तीन मामलों में उन्हें दोषी माना है।
उत्तर प्रदेश: रामपुर की टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, सरकारी आवास में वारदात
रामपुर संवाददाता विमल भारद्वाज
रामपुर टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही अंकित ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मार ली। इससे थाने में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
रामपुर न्यूज़: पहले छेड़छाड़, फिर दुष्कर्म; छह माह की गर्भवती होने पर किशोरी ने ट्रेन से कटकर जान दी
रामपुर न्यूज़: पहले छेड़छाड़, फिर दुष्कर्म; छह माह की गर्भवती होने पर किशोरी ने ट्रेन से कटकर जान दी
एक साल से कक्षा सात की छात्रा को युवक परेशान कर रहा था। राह चलते उससे छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और समझौता करा दिया। इससे उसकी हरकतें और बढ़ गईं। रामपुर में परेशान किशोरी ने स्कूल जाना भी छोड़ था। दबंग ने शादी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध इसके बाद शादी से इनकार कर दिया था।
चचेरे भाई की हवस से बहन हुई Pregnant, गर्भपात से बिगड़ी हालत तो परिवार के आगे बोला सच
रामपुर में ताई की मौत के बाद उनकी 15 वर्षीय बेटी से चचेरा भाई शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपित पांच माह से वह पीड़ित से दुष्कर्म कर रहा थाजिससे पीड़ित गर्भवती हो गई। गर्भपात कराने के लिए वह उसे झोलाछाप के पास ले गया। गर्भपात से उसकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसके परिवार को सब सच बताया ।