Skip to main content

Call Me Bae एक्ट्रेस अनन्या पांडे पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। आदित्य रॉय कपूर से अलग होने के बाद अनन्या का नाम पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ रहा है। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी बात की है जिसके तार उनके रिलेशनशिप से जोड़े जा रहा है।

फिल्मी करियर के अलावा चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे का नाम डेटिंग को लेकर खूब सुर्खियां बटोरता है। ईशान खट्टर से लेकर आदित्य रॉय कपूर तक, अनन्या का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ चुका है।

इन दिनों फिल्मी गलियारों में चर्चा तेज है कि अनन्या पांडे किसी बॉलीवुड एक्टर नहीं बल्कि पूर्व विदेशी मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे देख फैंस दावा कर रहे थे कि अभिनेत्री ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड वॉकर का फोन इग्नोर कर दिया है। उन्होंने एक इवेंट में कॉल आने पर उसे इग्नोर कर दिया था। 

हार मान चुकी हैं अनन्या पांडे 

अब अनन्या पांडे ने इशारों-इशारों में अपने रिलेशनशिप को छुपाने के बारे में रिएक्शन दिया है। न्यूज 18 के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने छुपाने को लेकर बात करते हुए कहा-

मैंने अब हार मान ली है। मुझे एहसास हुआ है कि जितना ज्यादा मैं कुछ छिपाने या चुपके से काम करने की कोशिश करती हूं, उतना ही ज्यादा मैं ऐसा करते हुए पकड़ी जाती हूं। इसलिए मैंने अब सब छोड़ दिया है। जो भी हो, अब मुझे कोई परवाह नहीं है। मैं कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रही हूं।

अनन्या पांडे का कहना है कि सोशल मीडिया से दूरी बनाना भी कोई काम नहीं आया। वह अच्छी नीयत से कुछ कहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक नेटिजंस का ग्रुप उन्हें गलत समझ लेता है।

अनन्या पांडे की अपकमिंग मूवी

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे को इंडस्ट्री में पांच साल हो गए हैं। अभिनेत्री को आखिरी बार वेब सीरीज कॉल मी बे में देखा गया था, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। इस बीच अभिनेत्री की एक फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम CTRL है। यह AI पर आधारित फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर 4 अक्टूबर को रिलीज होगी।

News Category