
बरेली समाचार
जनपद बरेली में अवैध रूप से संचालित टैक्सी एवं बसों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कुल 30 वाहन ( जिसमें 28 अवैध टैक्सी व 02 डग्गामार बसों) के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा 07 दिवसीय (एक सप्ताह ) के लिये जनपद में अवैध रूप से संचालित टैक्सी और बस स्टैंड, ईको, डग्गामार बसों के विरूद्ध कठौर कार्रवाई हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है। यह अभियान यातायात व्यवस्था को सुचारु करने, अवैध वसूली को रोकने और आम जनता को जाम की समस्या से निजा़त दिलाने के उद्देश्य से चलाया गया है।
इसी अभियान के दृष्टिगत आज दिनांक 20.05.2025 को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय एवं प्रभारी निरीक्षक बारादरी मय पुलिस फोर्स के साथ थाना बारादरी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध रूप से संचालित टैक्सी और डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसी के क्रम में सेटेलाइट पर अवैध रूप से संचालित ईको टैक्सी/ डग्गामार बसों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से संचालित 28 ईको टैक्सी व 02 डग्गामार बसों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये नियमानुसार जब्त किया गया है।
बरेली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अवैध टैक्सी/बस स्टैंड का उपयोग न करें। साथ ही, ऐसी गतिविधियों की सूचना भी पुलिस को दें।
जनपद बरेली पुलिस का उद्देश्य शहर को जाममुक्त और सुरक्षित बनाना है। अवैध टैक्सी और बस स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
- Log in to post comments
- 5 views