Skip to main content

मध्य प्रदेश के भोपाल में कुछ लोगों ने शराब के नशे में हेड कॉन्स्टेबल की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में हेड कॉन्स्टेबल की वर्दी फट गई और उसका चेहरा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। वहीं आरोपियों ने मौके पर मौजूद दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की। इस घटना में 3 युवक और 1 युवती शामिल थे।

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। शराब के नशे में कुछ लोगों ने पुलिस से ही मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने हेड कॉन्स्टेबल को इस कदर पीटा कि उसकी वर्दी फट गई और चेहरा बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।

यह मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन रानी कमलापति परिसर में हुआ। शनिवार-रविवार की रात कुछ लोग कार में बैठकर शराब पी रहे थे। मौके पर गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोका तो वो हाथापाई पर उतारू हो गए।

गश्त लगा रहे थे पुलिसकर्मी

भोपाल में हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जीआरपी थाने के आरडी टेकाम ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि "जीआरपी थाना रानी कमलापति के तीन पुलिसकर्मी हवलदार नजर दौलत खान, संदीप कुमार और कमल रघुवंशी रात में गश्त पर थे। रात को 10 बजे उन्हें सूचना मिली की बाहर खड़ी कार में कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे हैं।

कार में थे 3 युवक और 1 युवती

पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कार में 3 युवक और 1 युवती मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें शराब पीने से रोकते हुए उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसपर युवती का गुस्सा फूट पड़ा और उसने पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौज शुरू कर दी।

हेड कॉन्स्टेबल पर उठाया हाथ

युवती के साथ बहस चल ही रही थी कि तीनों युवक गाड़ी से उतरे और हेड कॉन्स्टेबल पर हमला बोल दिया। उन्होंने नजर दौलत खान की वर्दी फाड़ दी और चेहरे पर कई वार किए, जिससे उनका चेहरा पूरी तरह से लहूलुहान हो गय

1 आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, जब मौके पर मौजूद दो अन्य पुलिसकर्मी दौलत खान को बचाने गए, तो आरोपी बोल पड़े कि तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ। आरोपियों ने अन्य दोनों पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, युवती समेत बाकी 2 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

News Category