
पहलगाम हमले पर बयानबाजी के बाद कांग्रेस में अंदरूनी विवाद दिखने लगा है। अब कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर के कमेंट पर सवला उठाए हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पहलगाम के बारे में और दूसरे देशों की सुरक्षा पर शशि थरूर ने जो कहा है तो उनसे एक सवाल पूछता हूं कि वो कांग्रेस में हैं या बीजेपी में हैं?
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पहलगाम हमले पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ने उनकी राजनीतिक निष्ठा पर सवाल उठाया। राज ने पूछा कि क्या थरूर कांग्रेस या भाजपा से जुड़े हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर के रुख पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या वह 'भाजपा प्रवक्ता' हैं।
भुट्टो के बयान पर थरूर का यह जवाब पार्टी को पसंद नहीं आया, क्योंकि उदित राज ने सवाल उठाया कि क्या वह 'सुपर-भाजपा मैन' बनने की कोशिश कर रहे हैं।
सिंधु जल संधि के निलंबन पर दिया था बयान
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर को रविवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो की पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर की गई धमकी भरी टिप्पणी पर अपनी ही पार्टी के भीतर आलोचना का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर के रुख पर सवाल उठाया और पूछा कि
क्या वह 'भाजपा प्रवक्ता' हैं। थरूर का भुट्टो के बयान पर दिया गया जवाब पार्टी को पसंद नहीं आया क्योंकि उदित राज ने सवाल किया कि क्या वह 'सुपर-भाजपा मैन' बनने की कोशिश कर रहे हैं।
बिलावल भुट्टो के बयान पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया
रविवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि 'बिलावल भुट्टो का बयान भड़काऊ बयानबाजी'है। पहलगाम आतंकवादी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, पर कूटनीतिक जवाबी कार्रवाई में भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद भुट्टो ने भारत को धमकी दी थी कि अगर सिंधु नदी का पानी नहीं बहेगा तो वह अपना खून बहा देंगे।
'पाकिस्तानी के खिलाफ हम...'
फिर इसके जवाब में तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा, यह सिर्फ़ भड़काऊ बयानबाजी है। पाकिस्तानियों को समझना होगा कि वे भारतीयों को बिना किसी दंड के नहीं मार सकते। पाकिस्तान के खिलाफ़ हमारी कोई योजना नहीं है। लेकिन अगर वे कुछ करते हैं, तो उन्हें जवाब के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर खून बहेगा, तो संभवतः यह हमारे मुक़ाबले उनकी तरफ़ ज़्यादा बहेगा।'
- Log in to post comments