Skip to main content

रोओ, रोओ, और बस रोओ...', राजनीति के अखाड़े में भिड़ीं फोगाट बहनें, एक दूसरे पर खूब बरसीं विनेश-बबीता

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट (Babita Phogat) सार्वजनिक रूप से भिड़ गईं। विनेश ने बबीता के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने खेल सुविधाओं की कमी की बात कही थी। विनेश ने अपने सिद्धांतों से समझौता न करने और आत्मसम्मान की बात की। इससे दोनों बहनों के बीच राजनीतिक और व्यक्तिगत तनाव बढ़ सकता है।

 चंडीगढ़। खेल के बाद राजनीति में आई फोगाट बहनें विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) आमने-सामने हो गई हैं। बबीता फोगाट भाजपा की राजनीति करती हैं और विनेश फोगाट जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक हैं।

विनेश फोगाट की पुरस्कार राशि के विवाद के बीच भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने कहा कि यदि मुझे करीब 15 साल पहले ऐसी खेल सुविधाएं मिलती तो मुझे खेल नहीं छोड़ने पड़ते। मैं ओलिंपिक खेलों तक पहुंची, मगर पदक नहीं जीत पाई और मुझे सुविधाओं के अभाव में खेल छोड़ने पड़े। बबीता फोगाट चरखी दादरी से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं और इस बार उनका टिकट कट गया था।

विनेश के ताऊ की बेटी हैं बबीता

बबीता फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट की बेटी हैं, जबकि विनेश फोगाट महावीर के छोटे भाई स्व. राजपाल की बेटी हैं। फोगाट बहनों के गुरु महावीर फोगाट ही हैं। भाजपा नेत्री बबीता फोगाट की इस टिप्पणी को विनेश फोगाट पर व्यंग्य माना जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में सरकार के सामने उन्हें ओलिंपिक खेलों में सिल्वर मेडल के बराबर पुरस्कार राशि नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था।