Skip to main content

विकास के लिए किया गया वक्फ अधिनियम में संशोधन', दरख्शां अंद्राबी बोलीं- कुछ दिन बाद विरोधी भी करेंगी तारीफ

जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि वक्फ अधिनियम में संशोधन से देशभर के वक्फ बोर्डों का विकास होगा। उन्होंने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। अंद्राबी ने राज्य के दर्जे पर गृहमंत्री के बयान को पत्थर की लकीर बताया। उनका कहना है कि ये संशोधन हमेशा विकास और भलाई के लिए होते हैं।

दरख्शां अंद्राबी बोलीं- वक्फ अधिनियम में संशोधन से देशभर के वक्फ बोर्ड प्रगति करेंगे। फाइल फोटो

 जम्मू। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि वक्फ अधिनियम में किए गए संशोधनों के बाद देशभर के वक्फ बोर्ड प्रगति करेंगे। उन्होंने कहा कि ये संशोधन विकास के लिए हैं। उन्हें सोचना चाहिए कि जब सरकार कोई विधेयक लाती है और संसद में पारित हो जाता है तो उसे कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि ये संशोधन हमेशा विकास और भलाई के लिए होते हैं।

रविवार को अनतंनाग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस अधिनियम से देशभर के वक्फ बोर्ड प्रगति करेंगे। उन्होंने कहा कि आज जो लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं, जब उन्हें उसकी समझ आएगी तो वे भी तारीफ करेंगे।

'नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कब लोगों को धोखा नहीं दिया'

सत्तारूढ़ नेशनल कान्फ्रेंस पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता ने उन पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कब लोगों को धोखा नहीं दिया है। वे आज भी वही कर रहे हैं। अगर उन्होंने वह काम किया होता जो उन्हें दिया गया था तो लोग आज उनकी सराहना कर रहे होते।

 

 


 

Place