Skip to main content

तमिलनाडु के राज्यपाल ने लगवाया 'जय श्री राम' का नारा, कांग्रेस ने कहा- 'यह RSS की भाषा'

राज्यपाल की आलोचना करते हुए कांग्रेस विधायक जेएमएच हसन मौलाना ने कहा कि उनकी टिप्पणी बेहद निंदनीय है। वह आरएसएस और भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। वह एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं इसलिए इस तरह की टिप्पणी उन्हें शोभा नहीं देती। राज्यपल रवि को पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी। भाकपा के राज्य सचिव आर. मुथरासन ने राष्ट्रपति से उन्हें पद से हटाने का आग्रह किया

 

  1. चेन्नई। मदुरै के थिरुप्परनकुन्द्रम में स्थित त्यागराजार इंजीनियरिंग कालेज के कंबन फेस्टिवल के दौरान छात्रों से 'जय श्री राम' का नारा लगाने के राज्यपाल आरएन रवि के आह्वान से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कार्यक्रम में रवि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

उन्होंने अपने संबोधन के अंत में 'जय श्री राम' का नारा लगाया और छात्रों से भी ऐसा करने के लिए कहा। हाल ही में राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विधानमंडल द्वारा पारित 10 विधेयकों पर कार्रवाई न करने के लिए फटकार लगाई थी।

10 विधेयकों पर नहीं की कार्रवाई

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्यपाल रवि को पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने उनके खिलाफ ऐतिहासिक फैसला दिया है क्योंकि उन्होंने राज्य विधानमंडल द्वारा पारित 10 विधेयकों पर कार्रवाई न करके असंवैधानिक और मनमाने तरीके से काम किया है

पद से हटाने का आग्रह

 

News Category

Place