
सनी देओल ने एक बार फिर से सिकंदर सलमान खान से लेकर बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को ये बता दिया है कि उनकी वापसी भले ही देरी से हुई हो लेकिन उन्हें हल्के में नहीं लिया जाए। गदर 2 के बाद सनी अपनी हालिया रिलीज फिल्म जाट से दुनियाभर में धमाल मचा रहे हैं। पहले ही वीकेंड पर उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ने वर्ल्डवाइड अच्छा खासा कलेक्शन किया।
गदर-2' के बाद एक बार फिर से ढाई किलों के हाथ वाले सनी देओल का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर चल गया है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई उनकी एक्शन ड्रामा पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'जाट' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी हुई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे ये फिल्म रफ्तार पकड़ रही है। रविवार को 'सिकंदर' का काम तमाम करके घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जाट ने एक अच्छा खासा कलेक्शन किया।
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म के लिए खास बात ये है कि उनकी फिल्म इंडिया में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी गजब का कलेक्शन कर रही हैं। पहले वीकेंड पर सेंचुरी बनाने के 'जाट' कितना करीब पहुंची है और चार दिन में दुनियाभर में फिल्म ने किन देशों में कितना कलेक्शन किया, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स:
जाट ने किन देशों में कितनी कमाई की
कभी-कभी बॉलीवुड फिल्मों का जादू देश में तो चल जाता है, लेकिन विदेशों में उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है। सनी देओल-रणदीप हुड्डा की एक्शन से भरपूर फिल्म 'जाट' को विदेशों ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में रिलीज की गई थी। जहां फिल्म की विदेशों में सबसे अच्छी कमाई यूएस में हुई, जहां मूवी ने 3 लाख 34 हजार 386 यूएस कमाए हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में सनी देओल की जाट ने पहले वीकेंड में 1, 23,358 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, न्यूजीलैंड में टोटल 39,988 NZD, यूके में 88 स्क्रीन पर रिलीज हुई मैत्री मूवी के बैनर तले बनी इस फिल्म ने 54,061 पाउंड कमाए थे।
पहले वीकेंड में 'जाट' ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी 'जाट' का पहले वीकेंड पर जादू चल चुका है। सनी देओल की एक्शन स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में पहले वीकेंड पर 52 करोड़ के आसपास कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड महज 13 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था, लेकिन अब इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 48 करोड़ और भी कमाने हैं।
'सिकंदर' को बॉक्स ऑफिस की गद्दी से धकेल चुकी 'जाट' पर भी खतरा मंडरा रहा है। इस फिल्म के पास दुनियाभर में और इंडिया में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ यही हफ्ता बाकी है, क्योंकि इसके बाद इस फ्राइडे अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आ रहे हैं, जिससे दर्शकों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। जाट ने ओवरसीज मार्केट में 5 करोड़ का कलेक्शन किया है।
- Log in to post comments