Skip to main content

NCR के इस इलाके में अपने घरों से नहीं निकल पा रहे लोग, वजह जानकर हो जाएंगे गुस्से से लाल!

साहिबाबाद के इंदिरापुरम में सीवर और नाले के ओवरफ्लो होने से सड़कों पर जलभराव हो गया है जिससे सुपरटेक आइकॉन सोसायटी के निवासियों को परेशानी हो रही है। जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। समस्या का समाधान न होने पर निवासियों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है।

साहिबाबाद। इंदिरापुरम के न्याय खंड एक में सीवर लाइन और नाला ओवरफ्लो होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। इसके चलते सुपरटेक आइकॉन सोसायटी के गेट पर जलभराव होने से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जरूरी काम के लिए लोगों को गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है।

लोगों ने 'काम नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लेकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि अगर काम नहीं हुआ तो आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं जीडीए के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी भी पानी से होकर आ-जा रहे हैं।

एक सप्ताह से सड़क पर जलभराव

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सीवर लाइन और नाले ओवरफ्लो होने की समस्या करीब एक महीने से है। बीच में सफाई होने पर समस्या दूर हो गई थी। दो-तीन दिन बाद फिर वही समस्या खड़ी हो गई। अब करीब एक सप्ताह से सड़क पर जलभराव है। कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

Place