
अलीगढ़ समाचार
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीगढ़ शादी में शामिल होने आ रहे हैं। कासगंज की पूर्व विधायक की बेटी और सहावर नगर पंचायत की अध्यक्ष व लखनऊ हाईकोर्ट अधिवक्ता नाशी खान की शादी आईएएस अधिकारी मो. समीर से हो रही है।
सपा मुखिया व सांसद अखिलेश यादव 11 अप्रैल को अलीगढ़ में रहेंगे। वह कासगंज की पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत की बेटी की शादी में शामिल होंगे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष वर-वधू को आशीर्वाद देंगे
वक्फ बिल का विरोध और आरएसएस प्रमुख के आगमन को लेकर पहले ही राजनीतिक गलियारों में हलचल है। वहीं 11 अप्रैल के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आगमन को लेकर सरगर्मी बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। वैसे तो वह एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है। 11 अप्रैल को वह सुबह करीब साढ़े 10 बजे धनीपुर हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। वहां से 11.15 मिनट पर रामघाट रोड तालानगरी स्थित गोल्डन स्टोन रिसार्ट में पहुंचेंगे।
यहां पर वह वर-वधु नाशी खान व मो. समीर इस्लाम को आशीर्वाद देंगे। कासगंज की पूर्व विधायक की बेटी और सहावर नगर पंचायत की अध्यक्ष व लखनऊ हाईकोर्ट अधिवक्ता नाशी खान की शादी आईएएस अधिकारी मो. समीर से हो रही है। वर्तमान में मो. समीर रक्षा मंत्रालय में तैनात है। जिला महासचिव मनोज यादव ने बताया कि 11 अप्रैल को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीगढ़ शादी में शामिल होने आ रहे हैं। जिसका कार्यक्रम जारी हो चुका है।
- Log in to post comments