
अलीगढ़ समाचार
अलीगढ़ जिले में 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा की 78 एंबुलेंस हैं। 18 नई एम्बुलेंस प्राप्त हुई हैं। यह सभी एम्बुलेंस उन वाहनों के स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं, जिनकी निर्धारित सेवा अवधि पूरी हो चुकी है।
अलीगढ़ जिले को 18 नई एंबुलेंस मिल गईं हैं। जल्दी ही और भी मिलेंगी। डीएम संजीव रंजन ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को जनता के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त हैं और आपातकालीन स्थिति में मरीजों को त्वरित सहायता पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।
सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा की 78 एंबुलेंस हैं। 18 नई एम्बुलेंस प्राप्त हुई हैं। यह सभी एम्बुलेंस उन वाहनों के स्थान पर उपलब्ध कराई गई हैं, जिनकी निर्धारित सेवा अवधि पूरी हो चुकी है। नई एंबुलेंस की उपलब्धता से आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, 102 एंबुलेंस सेवा के क्षेत्रीय प्रबंधक नेहाल राजा, प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद, ईएमई हिरदेश कुमार, प्रेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे
- Log in to post comments