Skip to main content

गोरखपुर समाचार

खोराबार थाने पर थाना प्रभारी और अन्य दरोगा फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे। इसी समय अचानक एक पेड़ पर मधुमक्खियों का झुंड हमलावर हो गया। थाने परिसर में लोग दौड़ने भागने लगे। फरियाद लेकर पहुंची क्षेत्र की उदासी देवी (60) मधुमक्खियों से बचने के लिए भागते समय जमीन पर गिरकर घायल हो गईं।

मंगलवार को दूसरे दिन भी सुबह करीब 9 बजे खोराबार थाना परिसर में अचानक मधुमक्खियों के हमले से थाना परिसर में अफरातफरी मच गई, जिसमें एक छात्र एवं थाने के दो लोग मधुमक्खियों के चपेट में आकर घायल हो गए।

थाने से दोनों घायलों को पीएचसी खोराबार ले जाया गया, जहां इलाज के बाद डाक्टर ने दोनों घायलों को दवा देकर वापस भेज दिया। वहीं, थाना गेट के सामने से स्कूल जा रहा एक छात्र भी मधुमक्खियों के चपेट में आकर घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलवाकर छात्र को अस्पताल भेजवा दिए। पुलिस कर्मी डरते हुए ड्यूटी पर तैनात रहे तथा क्षेत्र से फरियादी डरते हुए अपनी अपनी फरियाद लेकर थाना परिसर में रहे और कुछ गेट के बाहर रहे। बता दें कि थाना परिसर में एक बड़ा बरगद का पेड़ है।

बरगद के ऊपरी डाल में बड़ी मधुमक्खियां अपनी छत्ता बना रखा है।  मिली जानकारी के अनुसार, खोराबार थाना परिसर में मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे बरगद के डाल से अचानक बड़ी मधुमक्खियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई।

लोग भागना शुरू कर दिए। थाने में तैनात होमगार्ड अब्दुल कलाम( 58) एवं  चौकीदार महमूद (60) वर्ष को मधुमक्खियों ने डंक मारकर घायल कर दिया। थाने के कर्मी दोनों घायलों को पीएचसी खोराबार लेकर पहुंचे जहां इलाज के बाद डाक्टर ने दवा देकर भेज दिया।

वहीं, थाना गेट के सामने के रास्ते से स्कूल जा रहा एक छात्र भी मधूमक्खियों की चपेट में आ गया और घायल हो गया, जिससे आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलवाकर जिला अस्पताल भेजवा दिया। यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि घायल छात्र किस स्कूल का तथा कहां का रहने वाला है।
 

News Category