Skip to main content

Fetus Found in Prem Nagar बाहरी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक खाली प्लाट के पानी में बच्ची का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से इस क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है।

बाहरी दिल्ली। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह खाली प्लॉट स्थित भरे पानी में बच्ची का भ्रूण पानी के ऊपर तैरता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पाया कि भ्रूण सड़ी-गली हालत में है, जिसे कई दिन यहां कोई पानी में फेंककर चला गया। पुलिस ने इसकी सूचना क्राइम टीम व फॉरेंसिक टीम को दी।

करीब पांच घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम

क्राइम टीम घटनास्थल पर पहुंच कर कई साक्ष्य जुटाए हैं। आरोप है कि सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक की टीम करीब पांच घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद भ्रूण को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।

स्थानीय निवासी रानी देवी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे उन्हें यहां डीडीए की खाली पड़ी जमीन में भरे पानी में कुछ तैरता दिखा। करीब जाकर देखने पर भ्रूण जैसा प्रतीत हुआ। जो किसी कपड़े लपेटा हुआ था। किसी तरह बह डंडे से उस कपड़े को अपनी ओर खींचा।

पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

देखा कि भ्रूण सड़ी-गली हालत में है। इसकी सूचना तुरंत आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। देखते ही देखते यहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए। कुछ समय बाद यहां पुलिस भी आ गई। लेकिन फॉरेंसिक टीम के इंतजार में पुलिस यहां रूकी रही। करीब पांच घंटे बाद टीम के पहुंचने पर जांच के बाद भ्रूण को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां ऐसी घटना हो चुकी है। इस पूरे मामले में पुलिस (delhi police) अधिकारी का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से इस क्षेत्र में आने -जाने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।