Skip to main content

गाजीपुर बॉर्डर यानी यूपी गेट पर राहुल गांधी के संभल दौरे के चलते सुरक्षा सख्त की गई है। पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए बैरियर लगाए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जुटने और बैरियर लगाने से बुधवार सुबह से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-9 पर भयंकर जाम लग रहा है। इससे सुबह समय से ऑफिस पहुंचने के लिए घरों से निकले लोग जाम में फंसे हुए हैं।

साहिबाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने यूपी गेट पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-9 पर बैरियर लगा दिए हैं। एक-एक वाहन की चेकिंग की जा रही है।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9 जा

पुलिस जांच की वजह से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे नौ और आनंद विहार  में भीषण जाम लग रहा  है। पुलिस ने कई लेयर में बैरियर लगाए हैं।

मौके पर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता जुटे हैं। कार्यकर्ता हाईवे पर खड़े होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

राहुल गांधी को यूपी गेट पर रोक दिया है

सुबह ऑफिस जाने वाले लोग जाम में फंसे

दिल्ली से गाजियाबाद की दिशा में सुबह आठ बजे से जाम लगा है। यूपी गेट की ओर जाने वाले साहिबाबाद के लिंक रोड रोड पर भी जाम लग गया है। सुबह ड्यूटी जाने वाले ज्यादातर लोग जाम में फंसे हैं। उन्हें वाहनों के रेंग-रेंगकर चलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इससे पहले, सोमवार को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर यूपी गेट के पास दिल्ली से संभल जा रहे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस ने रोका था। सवा 12 बजे से एक बजे तक उनकी गाड़ी डीएमई पर खड़ी रही। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

संभल मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

संभल में हुए बवाल की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग को लेकर मंगलवार को आजाद समाज पार्टी ने कलक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज जाटव ने बताया कि 24 नवंबर को संभल में हुई घटना स्थानीय प्रशासन की नाकामी से हुई, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। उनका आरोप है कि संभल में कानून व्यवस्था खराब है, वहां पर माहौल को भाईचारा का संदेश देकर शांत किया जाए। इस दौरान संजीव कुमार, कपिल आजाद, जितेंद्र सिद्दीकी, सत्यपाल चौधरी सहित अन्य की उपस्थिति रही।

News Category