Skip to main content

Triumph Scrambler T4 Spied ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर T4 को भारत में लॉन्च होने से पहले टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बाइक की कीमत भारत में 2.4 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसे बजाज ऑटो के साथ मिलकर ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने बनाया है। यह भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

बजाज ऑटो के साथ मिलकर ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने एक किफायती 400cc पोर्टफोलियो बाइक को बनाया है। इस इंजन के साथ ट्रायम्फ ने नए मूल्य ब्रैकेट में प्रवेश किया है। Triumph की यह बाइक आगामी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 और हीरो मैवरिक स्क्रैम्बलर 440 को टक्कर देगी। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं कि Triumph Scrambler T4 में क्या कुछ देखने के लिए मिला है और यह किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगी।

Triumph Scrambler T4: क्या दिखा

  • इसमें एग्जॉस्ट बेंड पाइप पर लगे सेंसर देखने के लिए मिले हैं। यह सेंसर किसी तरह के टेस्ट के सेटअप से जुड़ा हुआ है। चूँकि उत्सर्जन परीक्षण हो रहा है। इसमें अलग ट्यून या पावरट्रेन में कुछ परिवर्तन देखने के लिए मिल सकता है।
  • इसमें दिखने वाले परिवर्तन स्पीड T4 के साथ देखे गए परिवर्तनों के समान हो सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल कंट्रोल सिस्टम को मैनुअल सिस्टम देखने के लिए मिल सकता है।
  • इसमें पहले की तरह मिलने वाला USD फ्रंट फोर्क्स को बरकरार रखा गया है, उनमें गोल्ड शेड नहीं है। वहीं, इसके बाकी पार्ट कम प्रीमियम हैं।
  • इसमें फैंसी स्प्लिट सीट सेटअप की जगह पर सिंगल-पीस यूनिट दी गई है। रियर टेल लाइट अलग है और ग्रैब रेल भी देखने में सस्ती लग रही है।
  • इसके फ्यूल टैंक पर रबर पैड को नहीं दिया गया है और हैंडलबार अब बिना किसी ब्रेक पैड के एक सरल यूनिट दी गई है। देखने में ऐसा लगता है कि इसके नकल गार्ड को गायब कर दिया है।

Triumph Scrambler T4: इंजन

इसमें 400cc का इंजन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें लगा हुआ इंजन 7,000 RPM पर 30.6 bhp की पीक पावर और 5,000 RPM पर 36 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।

Triumph Scrambler T4: कीमत

इसमें दिए गए हेडलाइट्स और फ्रंट मडगार्ड एक जैसे दिखाई दे रहे हैं। इसमें जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाई दे रहा है वह सेमी-डिजिटल यूनिट है। इसमें अलॉय व्हील डिजाइन अलग दिखाई दे रहा है। यह बाइक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत करीब 2.4 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

News Category