शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों कई साल की डेटिंग के बाद फाइनली हमेशा के लिए एक दूसरे के होने वाले हैं। कपल पूरी तरह से पारंपरिक तेलुगू ब्राह्मण रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाने वाला है। इसके अलावा शादी की रस्में करीब 8 घंटे तक चलने वाली है जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे पहुंचने वाले हैं।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं। आज यानी 4 नवंबर को खास मेहमानों के बीच शादी रचाने वाले हैं। शोभिता ने फैंस के साथ प्री-वेडिंग की झलक शेयर की थी जिसमें वो काफी प्यारी लग रहीं थीं
आज वो दुल्हन का जोड़ा पहनने वाली हैं जिसे देखने के लिए हर कोई बेकरार है। ये शादी इंटीमेट होने वाली है जिसका हिस्सा केवल खास मेहमान और परिवार होंगे। आइए जानते हैं दोनों की शादी में कौन-कौन शिरकत करने वाला है।
कहां होगी कपल की शादी?
कपल आईकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में परिवार और खास दोस्तों के बीच इंटीमेट सेरेमनी में फेरे लेने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की रस्में पूरी करेंगे
ये रस्में 8 घंटे लंबी चलने वाली हैं जो तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार होगी। खास बात ये भी है कि अन्नपूर्णा स्टूडियो नागा के दादा और दिवंगत अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव का है।
ये दिग्गज कलाकार होंगे फंक्शन में शामिल?
शोभिता और नागा की शादी में ज्यादा गेस्ट नहीं पहुंचेंगे। दोनों केवल कुछ खास लोगों को ही इनवाइट किया है जिसमें चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, उपासना, नम्रता, प्रभास, एसएस राजामौली, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी फैमिली और दग्गुबाती परिवार के साथ एनटीआर जैसे कलाकार शिरकत करने वाले हैं। इस हाई प्रोफाइल वेडिंग में 'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन भी अपनी फैमिली संग पहुंचने वाले हैं।
नागा और शोभिता की लव स्टोरी
बात करें दोनों की लव स्टोरी की तो नागा की लाइफ में शोभिता की एंट्री सामंथा से तलाक के बाद हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 2022 में हुई थी। उसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई थी। शोभिता ने नागा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था वहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदलना शुरू हुई।
नागा ने शोभिता से पहले सामंथा को कई साल डेट किया था और साल 2017 में उनसे शादी रचाई थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा चल नहीं पाया और 4 साल के अंदर एक्स कपल का तलाक हो गया।
- Log in to post comments