Skip to main content

गीडा हत्याकांड में मुख्य आरोपी शशि शंकर सिंह उर्फ पीकलू को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को रास्ते में बाइक व साइकिल खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में शिवधनी साहनी (50) की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है जिसे देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

गोरखपुर। गीडा के अमटौरा गांव में मंगलवार को रास्ते में बाइक व साइकिल खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में शिवधनी साहनी (50) की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित शशि शंकर सिंह उर्फ पीकलू को बुधवार सुबह लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी बंदूक से उसने घटना को अंजाम दिया था। हत्या व आगजनी के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। घटना में नामजद किए गए चार अन्य आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार की रात को ही पकड़ लिया था।

मंगलवार की दोपहर को रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पीकलू ने अपने पिता की लाइसेंसी एक नाली बंदूक से शिवधनी साहनी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली का छर्रा शिवधनी की पत्नी हेमलता को भी लग गया, जिससे वह घायल हो गईं।

घटना के बाद आरोपितों ने पीड़ित परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी, जबकि मारपीट के दौरान पीकलू की बड़ी मां बिरजा देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद शिवधनी साहनी के बेटे अभिषेक साहनी ने आरोपितों के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने रात के समय में ही पीकलू के अलावा उसके भाई एटम, अजय, विजय और सचिन सिंह को हिरासत में ले लिया था। बुधवार को पीकलू को भी पुलिस ने पकड़ लिया और उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी गई।

रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर सोमवार को भी दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

फोर्स की मौजूदगी में होगा अंतिम संस्कार

मंगलवार रात को ही शिवधनी साहनी का पोस्टमार्टम किया गया। उनके शव को परिवार के हवाले कर दिया गया, और बुधवार को पूरे गांव की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार होगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गांव में भारी फोर्स तैनात किया है। एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है

News Category