Skip to main content

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद की जब भी बात होती है तो वह उनके फैशन सेंस को लेकर ही होती है। उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती है। कुछ लोगों को उनका फैशन सेंस नापसंद है तो कुछ उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थकते। अब हाल ही में उर्फी ने मीडिया के सामने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए फेमस हैं। सरेआम मीडिया में आकर वो कुछ ऐसा कर जाती हैं जिसके बारे में ना तो कोई सोच सकता है और ना ही इसका अंदाजा लगा सकता है। हाल ही में फिर उर्फी ने ऐसी ही एक कमाल किया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया के सामने उर्फी ने बदले कपड़े

इस वीडियो में उर्फी पैपराजी से बात करत हुए उनके सामने अपनी ड्रेस चेंज करने लग जाती हैं। इस वीडियो को फिल्मीज्ञान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पैपराजी से बात करते हुए उर्फी कुल 5 ड्रेस उनके सामने चेंज करती हैं। वायरल वीडियो में एक शख्स पीछे से आकर उनके कपड़े खींचता है। उन्होंने लेयर वाइज ड्रेसेज पहनी हुई हैं जोकि एक के बाद एक बदल रही हैं। आखिरी में उर्फी लाइट ग्रीन कलर की एक ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड ड्रेस में नजर आती हैं।

फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

पैपराजी से बात करते हुए उर्फी कहती हैं कि हर बार की तरह इस बार भी उनकी कुछ अलग करने की कोशिश थी। वीडियो देखकर फैंस हैरान हो गए। हर किसी ने अपना माथा पकड़ लिया। एक तरफ जहां उर्फी के कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “उर्फी की क्रिएटिविटी का लेवल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।” दूसरे ने टिप्पणी की, “दीदी क्रिएटिव हो गई।” 'वह रियल लाइफ मैजिशियन है।'तीसरे ने कमेंट किया- 'उर्फी कुछ भी पॉसिबल बना सकती है। चौथे यूजर ने लिखा- लास्ट वाली ड्रेस ना हटाने के लिए, थैंक्स।'

मुझे अटेंशन पसंद है - उर्फी

इस साल की शुरुआत में उर्फी जावेद ने अपने फैशन के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि लोग उनका सम्मान नहीं करते हैं और इसलिए उनके साथ काम भी नहीं करना चाहते हैं। उर्फी ने कहा, “मैंने लोकप्रियता हासिल कर ली है? हां। लेकिन लोग मेरा सम्मान नहीं करते। लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते हैं।" उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड से बातचीत में कहा,"मैं लोगों का ध्यान आकर्षित करती हूं। मैं मुझे अटेंशन पसंद है इसलिए मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद को प्राइम वीडियो की सीरीज 'फॉलो कर लो यार'में देखा गया था। 9 एपिसोड की इस सीरीज में एक्ट्रेस की लाइफ के अनफिल्टर्ड किस्से दिखाए गए थे।

News Category