दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की आपस में टक्कर हुई थी। दोनों ही फिल्में अब तक थिएटर में टिकी हुई हैं। हालांकि सिंघम अगेन की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फिल्म क हर दिन का कलेक्शन फैंस को झटका दे रहा है। सोमवार को फिल्म ने टोटल कितनी कमाई की चलिए देखते हैं आंकड़ें
सिंघम अगेन की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही जोरदार तरीके से हुई थी। अजय देवगन-दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से दीवाली के मौके पर टक्कर ली थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस 'कॉप यूनिवर्स' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 से ज्यादा बेहतरीन ओपनिंग की थी, लेकिन धीरे-धीरे ये मूवी पिछड़ती गई।
30 दिनों तक अजय देवगन की एक्शन से भरपूर इस मूवी ने खुद को संभाले रखा। वर्किंग डेज पर सिंघम अगेन के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कदम जरूर लड़खड़ाये हो, लेकिन वीकेंड पर मूवी ने दोबारा रफ्तार पकड़ी। 31वें दिन भी फिल्म का बिजनेस काफी अच्छा हुआ, लेकिन 32वें दिन मूवी का बॉक्स ऑफिस पर खेल पूरी तरह से बदल चुका है। फिल्म ने सोमवार को टोटल कितनी कमाई की है, चलिए देखते हैं आंकड़े:
सोमवार को फिर बदला 'सिंघम अगेन' का पूरा समीकरण?
'सिंघम अगेन' की कहानी को रोहित शेट्टी ने 'रामायण' से जोड़ते हुए दिखाया है। उनकी इस सफल फ्रेंचाइजी के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर करीना कपूर तक कई सुपरस्टार्स साथ आए, लेकिन फिर भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस वह सफलता नहीं दिला पाए जैसी फैंस को उम्मीद थी।
31वें दिन 'भूल भुलैया 3' के सामने बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी हुई 'सिंघम अगेन' का सोमवार को बिजनेस फिर से बैठ गया। सोमवार को अजय देवगन-करीना कपूर की ये फिल्म रविवार के मुकाबले आधी कमाई भी नहीं कर सकी।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म रिलीज के 32वें दिन सोमवार को एक बार फिर औंधे मुंह गिर गई। मूवी का सिंगल डे पर टोटल कलेक्शन महज 37 लाख का हुआ है।
सिंघम अगेन 32 डेज कलेक्शन
वर्ल्डवाइड
370.9 करोड़ रुपए
इंडिया नेट
246.97 करोड़ रुपए
ओवरसीज
75 करोड़ रुपए
सिंगल डे सोमवार
37 लाख रुपए
250 करोड़ भी नहीं कमा पाई सिंघम अगेन
सिंघम अगेन ने लास्ट फ्राइडे को तकरीबन 1.25 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था, जिसके बाद फैंस के मन में ये उम्मीद जागी थी कि कछुए की रफ्तार से ही सही, ये मूवी 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लाएगी।
हालांकि, इन उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। इस मूवी ने अब तक महज 246 करोड़ ही कमाए हैं। भूल भुलैया 3 तो सिंघम अगेन के लिए पहले ही बड़ी मुसीबत थी, लेकिन अब अजय देवगन की मूवी का बॉक्स ऑफिस खाता बंद करवाने के लिए जल्द ही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) रिलीज होगी।
- Log in to post comments