मौसम विभाग के मुताबिक पहले सप्ताह के बाद मौसम में बदलाव आएगा। रात में ठंडी हवा चलने की आशंका जताई जा रही है। आने वाले दिनों में कोहरे व ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश कड़ाके ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक 10 दिसंबर से कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है
बरेली। दिसंबर की शुरुआत हो गई है, लेकिन अभी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहले सप्ताह के बाद मौसम में बदलाव आएगा। रात में ठंडी हवा चलने की आशंका जताई जा रही है। आने वाले दिनों में कोहरे व ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश कड़ाके ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है।
विभाग के मुताबिक, 10 दिसंबर से कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है। बंगाल की खाड़ी की ओर आ रहे हवाओं में बदलाव होगा। वही रविवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम 10.5 तापमान रहा। सोमवार को भी सुबह हल्के कोहरे की आशंका जताई गई है।
ठंड में गर्मी का अहसास कराएगी कश्मीर के ऊन से तैयार जैकेट
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। अगर आप भी सर्दी में गर्मी का अहसास करना चाहते हैं तो गांधी आश्रम में कश्मीर के ऊन से तैयार कपड़े पहनें। यहां कश्मीर के ऊन से तैयार जैकेट, स्वेटर, कोट, सदरी आदि उपलब्ध हैं। यहां वर्तमान में सबसे ज्यादा मांग जैकेट की है। इधर, पारकर इंटर कॉलेज में लगी तिब्बत मार्केट में 1000 से ज्यादा प्रकार के आर्टिकल उपलब्ध हैं। पीएसी स्थित गांधी आश्रम आपको सर्दी से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यहां कश्मीरी और श्रीनगर की ऊन से तैयार कपड़े मिल रहे हैं। खास बात ये है कि यहां मिलने वाले सभी कपड़े हाथ की सिलाई से तैयार किए जाते हैं। जिससे कपड़े बेहतर गुणवत्ता के बनते हैं। साथ ही यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश हैं।
दुकान पर जैकेट 1200 से 1600 रुपये, ब्लेजर 2800 से 3500 रुपये, स्वेटर 1500 से 2000 रुपये, गाउन 2100 रुपये, जर्सी 1500 से 2000 रुपये और स्टाइलिश सदरी 1600 रुपये से 2000 रुपये तक उपलब्ध है। सभी कपड़े ऊन से तैयार किए गए हैं। योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह ऊन अच्छी गुणवत्ता वाली होती है जिससे कपड़े गर्म रहते हैं। यहां सभी विभिन्न साइज में कपड़े मिलते हैं। साइज के आधार पर दाम घटते बढ़ते हैं। गुणवत्ता सभी की सामान रहती है।
जैकेट की सबसे अधिक मांग
वर्तमान में गांधी आश्रम में सबसे ज्यादा मांग जैकेट की चल रही हैं। अधिकतर लोग सर्दी में जैकेट पहनना पसंद करते हैं। इसलिए इसकी मांग भी अधिक रहती हैं। यहां डबल साइड जैकेट 1200 रुपये में मिल रही है। जिसको आप दोनों तरफ से पहन सकते हैं। वहीं सिंगल साइड जैकेट 1600 रुपये में उपलब्ध है। सिंगल साइड जैकेट में अंदर अस्तर लगी होती है। इसलिए इसके दाम अधिक रहते हैं। जैकेट विभिन्न साइज में उपलब्ध है।
30 हजार की पश्मीना शॉल
गांधी आश्रम में शाल भी विभिन्न दामों में उपलब्ध हैं। कश्मीरी ऊन से तैयार शॉल की कीमत 1500 रुपये से शुरू हो जाती है। मगर, पश्मीना शाल की कीमत 30 हजार रुपये है। यह शाल श्रीनगर की ऊन से तैयार होती है। यह बहुत ज्यादा नरम होती है। छूने पर मक्खन जैसा अहसास होता है।
- Log in to post comments