Skip to main content

सलमान खान (Salman Khan) अपने पिता से सलीम खान से और उनकी पुरानी चीजों से कितना प्यार करते हैं ये हम पहले भी देख चुके हैं। सिकंदर एक्टर कई मौकों पर अपने पिता के संघर्ष भरे दिनों के बारे में बात कर चुके हैं। हाल ही में सलमान खान ने सलीम खान की पहली विंटेज बाइक की एक झलक दिखाई जिसकी उस समय की कीमत आपको हैरान कर देगी।

सलमान खान के टशन के सभी दीवाने हैं। भाईजान के अभिनय से लेकर उनका बोलचाल और स्टाइल स्टेटमेंट फैंस को काफी पसंद आता है। सिकंदर एक्टर को ये बेखौफ एटीटयूड किसी और से नहीं, बल्कि उनके पिता सलीम खान से मिला है।

सलीम खान की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मैन' देखने के बाद अधिकतर लोग इस बात से वाकिफ हो चुके हैं कि बॉलीवुड के ये फेमस राइटर अपने जमाने में काफी बेधड़क और बेपरवाह थे, जो उनके दिल में था वही जुबान पर

सलमान खान कई मौकों पर सलीम खान से जुड़ी हुई पुरानी यादों को ताजा करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैंस को अपने पिता के बारे में बताया नहीं, बल्कि ' राइटर की कमाई से आई घर में पहली बाइक की फोटो शेयर की। उस समय पर इस बाइक की अनुमानित कितनी कीमत थी ये भी हम आपको बताएंग

सलीम खान ने विंटेज बाइक पर बैठकर दिखाया टशन

सलमान खान सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव होते हैं, लेकिन वह जब भी कोई फोटो शेयर करते हैं, तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है। हाल ही में बॉलीवुड के सुल्तान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सलमान अपने पिता सलीम खान के साथ नजर आ रहे हैं।

दबंग खान जहां खड़े हुए हैं, वहीं 88 साल के उनके पिता अपनी विंटेज बाइक ट्रंप टाइगर 100 पर बैठकर राइड का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। वहीं दूसरी फोटो में सलमान खान ने अपने पिता की पहली बाइक पर बैठकर टशन में फोटो खिंचवाई। इस फोटो को शेयर करते हुए 'सिकंदर' एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "पापा की पहली बाइक, ट्रंप टाइगर-100, जो उन्होंने 1956 में खरीदी थी"।

1956 में कितनी थी इस शानदार बाइक की कीमत

ट्रंप टाइगर (Triumph Tiger 400cc) के नए 400cc मॉडल की बात करें तो फिलहाल इंडियन मार्केट में इनकी कीमत ढाई लाख के आसपास है। मोटरिंग वर्ल्ड.कॉम वेबसाइट की एक खबर के मुताबिक, साल 1956 में जब ये विंटेज बाइक नई-नई लॉन्च ही हुई थी, तो इसकी कीमत तकरीबन 4410 के आसपास थी। उस समय पर 

इंदौर से मुंबई करियर बनाने आए सलीम खान ने 1960 में फिल्मों में बतौर एक्टर कदम रखा था। उन्होंने के.अमरनाथ की फिल्म 'बारात' में सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें पहला साइनिंग अमाउंट 1000 रुपए मिले थे। कई बी-ग्रेड फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाने वाले सलीम खान ने 70 के दशक में एक्टिंग छोड़कर बतौर राइटर काम करना शुरू किया, जिसमें उन्हें काफी सफलता मिली।

News Category