Skip to main content

पूरा दिल्ली एनसीआर भीषण वायु प्रदूषण की चपेट में है। आसमान में धुंध की चादर छाई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर को पार कर गया है। लोगों को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकालने की सलाह दी जा रही है। इस बीच सोमवार को घनी धुंध और कम दृश्यता की वजह से दिल्ली की 11 फ्लाइटों को देहरादून और जयपुर जैसे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा है।

नई दिल्ली। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली 11 फ्लाइट को सोमवार को धुंध और कम दृश्यता की वजह से जयपुर और देहरादून डायवर्ट करना पड़ा। इन फ्लाइटों को 'कैप्टन मिनिमा' संचालन प्रक्रियाओं के तहत डायवर्ट किया गया है। इसके तहत अगर विपरीत मौसम लैंडिंग के वक्त न्यूनतम संचालन मानकों के पालन में बाधा डालता है तो फ्लाइट को डायवर्ट किया जाता है।

सुबह तक कुल आठ विमानों को को जयपुर और देहरादून जैसे अन्य शहरों में डायवर्ट किया गया। हालांकि दोपहर बाद यह संख्या 11 तक पहुंच गई। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहने की सलाह दी गई।

कहां कितनी दर्ज किया गया AQI?

दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दोपहर एक बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 490 तक पहुंच गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक द्वारका सेक्टर 8 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500, अशोक विहार में 497, मुंडका में 495, पटपड़गंज में 495, आनंद विहार में 495, सोनिया विहार में 491, आरके पुरम में 483, चांदनी चौक में 466 और आईटीओ में 447 दर्ज किया गया।

दिल्ली में GRAP स्टेज 4 लागू

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज यानी 18 नवंबर से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज 4 लागू कर दिया है। यह निर्णय रविवार को शाम 7 बजे तक एक्यूआई के 457 तक पहुंचने के बाद लिया गया। ग्रैप की उप-समिति की आपातकालीन बैठक ने स्टेज 4 लागू कर दिया है। इसके तहत आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर दिल्ली में बाकी ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इन वाहनों को मिलेगा प्रवेश

दिल्ली के बाहर पंजीकृत हल्के वाणिज्यिक वाहनों को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। हालांकि इलेक्ट्रिक, सीएनजी, और BS-VI डीजल इंजन चालकों को छूट रहेगी। इसके अलावा दिल्ली में पंजीकृत BS-IV और इससे नीचे के डीजल चलित मध्यम और भारी माल वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। नए निर्माण और ध्वस्तीकरण गतिविधि पर भी रोक रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

प्रदूषण मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार को फटकार भी लगाई। इसके अलावा दिल्ली और आसपास के प्रदेशों में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने पर फैसला लेने को कहा है। हालांकि कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा। न्यायमूर्ति अभय एस ओका की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली-एनसीआर के राज्य सरकारों को जीआरएपी-IV मानदंडों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया।

उधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। धुंध और जहरीली हवा से दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर बन गया है। शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा कि GRAP 4 लागू करने में इतनी देरी क्यों हुई? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भले ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के नीचे आए जाए। मगर अधिकारी बिना अदालत की इजाजत के ग्रैप-4 नहीं हटाएंगे।

News Category