Skip to main content

वाराणसी में एक दुखद घटना घटी जहाँ मांगलिक कार्यक्रम के दौरान भाई की हर्ष फायरिंग में उसकी बहन की जान चली गई। गोली लगने से बहन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। इस घटना ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है।

वाराणसी। उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मांगलिक कार्यक्रम के दौरान भाई की हर्ष फायरिंग में बहन को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन बहन को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा में हुई घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जांच पड़ताल में जुट गई। गोली चलाने के आरोपित को पुलिस तलाश कर रही है।

मदनपुरा के रहने वाले आमिर इलाही की ससुराल दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुर में काजल भट्टाचार्य के घर में है। बीते मंगलवार को आमिर के बच्चे लड्डू का मांगलिक कार्यक्रम आयोजित था। इसमें रिश्तेदार, दोस्त आदि शामिल हुए थे। देर रात नाच-गाना चल रहा था।

इसी दौरान आतिशबाजी के साथ ही आमिर पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने लगा। गोली उसके पिस्टल में फंस गई। इसे निकालने के चक्कर में आमिर पिस्टल से गोली निकालने की कोशिश लगातार करता रहा इसी दौरान गोली चल गई। गोली सीधे कुर्सी पर बैठी उसकी बहन निशि इलाही के सीने में लगी और वह गिर पड़

खून से लथपथ उसे गिरा देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्वजन उसे ट्रामा सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लेकर घर कच्ची बाग चले गए। पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर जांच किया।

मृतक के घर पहुंचकर पूछताछ की। आमिर के स्वजन से भी घटना के बारे में जानकारी ली। निशि के पति मोहम्मद अली की तहरीर पर आमिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना के बाद भागा प्रयागराज

घटना के बाद आमिर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रयागराज भाग गया था। वह अग्रिम जमानत लेने के प्रयास में लग गया। सर्विलांस के जरिए उसके लोकेशन की जानकारी पुलिस हुई। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की गई है। पुलिस आमिर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है। वह असलहा कहां से ले आया इसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

News Category