ऋचा चड्ढा पिछले काफी वक्त से प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा बटोर रही थीं। वहीं अब उन्होंने अपने घर नए मेहमान के आने की खुशखबरी दी है। ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में मैटेरनिटी फोटोशूट करवाया था। वहीं अब उन्होंने डिलिवरी की जानकारी शेयर की है। इस खबर से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनके परिवार वाले भी बेहद खुश हैं।
माता-पिता बने ऋचा और अली, (X Image)
नई दिल्ली। बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल सातवें आसमान पर हैं। एक्ट्रेस पिछले काफी वक्त से प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा बटोर रही थीं। वहीं, अब उन्होंने अपने घर नए मेहमान के आने की खुशखबरी दी है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में मैटेरनिटी फोटोशूट करवाया था। वहीं, अब उन्होंने डिलिवरी की जानकारी शेयर की है। इस खबर से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनके परिवार वाले भी बेहद खुश हैं।
बेटी के माता-पिता बने ऋचा और अली
ऋचा चड्ढा और अली फजल एक बेटी के माता- पिता बने हैं। एक्ट्रेस ने 16 जुलाई को बच्चे को जन्म दिया था। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में ऋचा चड्ढा और अली फजल ने गुड न्यूज देते हुए कहा, "हमें ये घोषणा करते हुए बेहद खुश हो रही है कि 16.07.24 को हमारे घर एक स्वस्थ बच्ची ने जन्म लिया है! हमारे परिवार बहुत खुश हैं और हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं!"
- Log in to post comments