कम नहीं हो रहीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें, पुलिस ने मां मनोरमा को किया गिरफ्तार
IAS Pooja Khedkar लंबे स मय से विवादों में घिरी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुणे ग्रामीण पुलिस ने इस मामले को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। महाड से हिरासत में ली गई मनोरमा खेडकर को पुणे ग्रामीण पुलिस ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है। अब मामले में आगे की जांच की जाएगी।
पुणे ग्रामीण पुलिस ने पूजा खेडकर की मां को किया गिरफ्तार (फोटो- X)
- , मुंबई। लंबे समय से विवादों में घिरी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों उनकी मां भी विवादों में आई थीं जब उनके हाथ में पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस घटना के बाद से ही पूजा की मां और पिता दोनों ही फरार चल रहे थे।
वहीं, पुणे ग्रामीण पुलिस ने इस मामले को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। महाड से हिरासत में ली गई मनोरमा खेडकर को पुणे ग्रामीण पुलिस ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि इससे पहले पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया था कि आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को महाड से हिरासत में लिया गया है लेकिन अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Log in to post comments