Skip to main content

RGA news 

 

Noida Crime: सर्विस रोड ब्लॉक कर विंटेज कार से परोसी शराब, वीडियो वायरल होने के बाद चार गिरफ्तार

रविवार शाम बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह का आयोजन था। बड़ी संख्या में लोग शादी में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में आए लोगों के बड़ी संख्या में वाहन सड़क किनारे खड़े थे। इसके चलते लोगों को कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा। जाम का मुख्य कारण बैंक्वेट हॉल के निकट सर्विस रोड को ब्लाक करके विंटेज कार के जरिये लोगों को शराब पिलाना था।

Image removed.नोएडा के सर्विस रोड ब्लॉक कर विंटेज कार से शराब परोसने के मामले में चार गिरफ्तार।

  1.  

    , नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-73 स्थित शौर्य बैंक्वेट हॉल के निकट सर्विस रोड ब्लॉक कर विंटेज कार से शराब परोसने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। बैंक्वेट हॉल के मैनेजमेंट व बार संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विंटेज कार भी जब्त कर ली है।

रविवार शाम बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह का आयोजन था। बड़ी संख्या में लोग शादी में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में आए लोगों के बड़ी संख्या में वाहन सड़क किनारे खड़े थे। इसके चलते लोगों को कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा। जाम का मुख्य कारण बैंक्वेट हॉल के निकट सर्विस रोड को ब्लाक करके विंटेज कार के जरिए लोगों को शराब पिलाना था।