Skip to main content

 

IND vs ENG Live Score T20 WC 2nd Semi Final: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी 27 जून को है। यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Image removed.IND vs ENG Live Score: गयाना में रुकी बारिश, मैदान को कवर्स से ढका गया; जल्द ही शुरू होगा मैच

 नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड (IND vs ENG Live Score Updates) से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होना था, लेकिन गयाना में बारिश की वजह से तय समय यानी 7:30 बजे टॉस नहीं हो सका।

8:50 बजे भारत-इंग्लैंड के मैच का टॉस हुआ। मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड-भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड टीम से 2 साल पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

साल 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। अब भारत की नजरें इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता करने के साथ ही फाइनल में एंट्री करने पर है। दोनों टीमों के बीच भारत-इंग्लैंड के बीच चार बार भिड़ंत हो चुकी है,जिसमें भारत और इंग्लैंड दोनों ने 2-2 मैच जीते है।

IND vs ENG Playing 11: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड: फिल्प साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपली

News Category