Skip to main content

Image removed.

विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक अपने परिवार के कारण चर्चा बटोर रहे हैं। शो में यूट्यूबर दो पत्नियां लेकर पहुंचे हैं। इस पर अब तक कई प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। अब आजमा फल्लाह ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है। इतने बड़े शो में अरमान का दो पत्नियां को लेकर आने की बात आजमा को पसंद नही

Image removed.अरमान मलिक को लेकर आमना फल्लाह ने दिया बयान,

, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 हमेशा से ही अपने विवादित कंटेस्टेंट्स और ड्रामे के लिए चर्चा में रहा है। इस बार की चर्चा का विषय बने हैं अरमान मलिक, जो शो में अपनी दो पत्नियों के साथ एंट्री कर चुके हैं। उन्हें लेकर फैंस और दर्शकों के बीच कई तरह का रिएक्शन देखने को मिल रहा है। अब तक कई सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इस लिस्ट में अब लॉक अप की कंटेस्टेंट रहीं आजमा फल्लाह का नाम भी जुड़ गया है।

अजमा फल्लाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए अरमान मलिक की कड़ी आलोचना की। अज्मा ने कहा कि बिग बॉस जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर इस तरह की चीजें दिखाना बिल्कुल गलत है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। इसके साथ ही उन्होंने लड़कियों को बराबरी का हक देने की भी बात कही।

News Category