टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को खेला जाना है। यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह एमएस धोनी को लेकर एक विवादित बयान दे रहे हैं।
'धोनी है नहीं, फिर जीत जाएंगे'- योगराज सिंह का बेतुका बय
- नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवीं बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुपर-8 स्टेज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की। इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारत ने कंगारू टीम से वनडे विश्व कप 2023 में मिली हार का बदला भी लिया।
अब भारत की नजर दूसरे टी20 विश्व कप ट्रॉफी को हासिल करने पर है। साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इस बार टी20 विश्व कप 2024 के दूसर सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होना है। इस मुकाबले से पहले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बेतुका बयान दिया है।
- Log in to post comments