Skip to main content

Image removed.

 भारत ने कुटाई भी की और मुंह की भी खाई

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम का सामना इंग्‍लैंड से होगा। टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत और इंग्‍लैंड का 4 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत और इंग्‍लैंड की टक्‍कर हुई थी। इस मैच में इंग्‍लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंदा था।

Image removed.हिसाब चुकता करने पर भारतीय टीम की नजर। इमेज- सोशल मीडिया

  नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम का सामना 2 बार की चैंपियन इंग्‍लैंड से होगा। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत और इंग्‍लैंड का 4 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं।

भारतीय टीम लेना चाहेगी बदला

टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत और इंग्‍लैंड की टक्‍कर हुई थी। इस मैच में इंग्‍लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंदा था। इसके बाद फाइनल में इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले इंग्लिश टीम ने 2010 में टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम किया था। टी20 विश्व कप में भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले गए सभी मुकाबलों पर नजर डालते हैं।

News Category