अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में इस टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। अफगानिस्तान साउथ अफ्रीका को हरा फाइनल में जगह बनाना चाहेगा। इस बीच राशिद खान ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह रोहित शर्मा के साथ हैं। इस फोटो के कैप्शन से राशिद ने कन्फ्यूज कर दिया है।
राशिद खान की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेगा अफगानिस्तान
नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने हैरतअंगेज खेल दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस टीम ने मंगलवार को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले अफगानिस्तान ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को मात दी थी। ग्रुप स्टेज में इस टीम ने न्यूजीलैंड को भी हराया था। सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की एक इंस्टाग्राम पोस्ट बहुत वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के साथ फोटो पोस्ट की है।
अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी नहीं तो उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है।
- Log in to post comments