Skip to main content

Image removed.साल 2024 की हिट फिल्मों की लिस्ट में मुंज्या (Munjya Box Office Day 19) का नाम भी शामिल हो गया है। साधारण स्टार कास्ट और कम बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्तों का सफर पूरा करने वाली है। वीकेंड पर नोट छापने के बाद वर्क डेज में भी शांत नहीं हो रही है।

Image removed.100 करोड़ के करीब पहुंची मुंज्या,

 नई दिल्ली। 'मुंज्या' थिएटर्स में रिलीज के तीन हफ्ते पूरे करने वाली है। इसके साथ ही फिल्म 100 करोड़ क्लब की ओर निशाना साधे हुए है। 'मुंज्या' लगातार अपना बिजनेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है, ताकि ये जादुई आंकड़ा पार कर सके। फिल्म का कलेक्शन तारीफ के काबिल है, क्योंकि कम बजट में बनी ये फिल्म वर्क डेज में भी करोड़ों में कमा रही है।

ब्रह्मराक्षस की लोक कथा पर आधारित 'मुंज्या' हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाती है। यही वजह है कि फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रही है।

News Category