Rahul Gandhi राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के लिए तैयार हो गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा भी कर दी। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था।
राहुल गांधी होंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता।
- दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ही लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनकी नियुक्ति की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिस पर राहुल गांधी ने कहा था कि विचार करेंगे।
- Log in to post comments