
बरेली-लखीमपुर खीरी समाचार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ के जोधपुर गांव में शनिवार रात तिलक समारोह की दावत में शामिल होने आए गांव के ही एक व्यक्ति की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी दूल्हे को हिरासत में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को जोधपुर गांव निवासी रामविलास के लड़के विश्वनाथ का तिलक था। बरीछा कार्यक्रम के बाद रात करीब 11 बजे तिलक की तैयारी चल रही थी। दावत खाने आए नाते रिश्तेदार और परिचित भी मौजूद थे।
बताते हैं कि इस बीच दूल्हे विश्वनाथ ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली सीधे आंगन में मौजूद गांव निवासी हरकरन सिंह (45) के गले में जा धंसी। इससे उसकी मौत हो गई। यह देख वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची।
पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र विकास की तहरीर पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अवध राज सेंगर ने बताया कि हर्ष फायरिंग में व्यक्ति की मौत हुई है। दोनों पक्ष नशे में थे। आरोपी दूल्हा हिरासत है। तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।
- Log in to post comments
- 5 views