
दिल्ली में आंधी के कारण पांच मंजिला मकान की गिरी दीवार, तीन लोग दबे; एक की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को तेज आंधी के कारण एक पांच मंजिला निर्माणाधीन मकान की दीवार आंधी के कारण गिर गई जिससे तीन लोग मलबे में दब गए। दुखद खबर है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जांच की जा रही है। इस मकान का निर्माण कराया जा रहा था।
पूर्वी दिल्ली: मंडावली में आंधी में एक पांच मंजिला निर्माणधीन मकान की दीवार गली में गिरी। तीन राहगीर मलबे में दबे। तीनों को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसमें एक की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे दिल्ली के चंदर विहार, गली नंबर 7, मेन बाजार रोड, एच. नंबर ए-49 में एक निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल की दीवार गली में गिर गई। यह मकान मनाव उर्फ टेकचंद नामक व्यक्ति का है, जिसका निर्माण कार्य चल रहा था। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई।
एलबीएस अस्पताल में एक शख्स मृत घोषित
दो घायलों को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति चंदर पाल (उम्र 67 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरा घायल, राजबीर मीणा (उम्र 38 वर्ष) को को चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अन्य घायल को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि उसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं है।
- Log in to post comments