
बनारस समाचार
पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इसे लेकर बुधवार को मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जनसभा स्थल पर सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार तथा डीजीपी प्रशांत कुमार पीएम के आगमन से पहले काशी पहुंचें। उन्होंने कमिश्नरी सभागार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान होने वाले लोकार्पण व शिलान्यास तथा आगमन के संबंध में की गई सभी विभागीय तैयारियों को बताया गया।
- Log in to post comments