
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गए। सिद्ध बाबा मंदिर पर फाग चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। इस हादसे में सात लोग पानी में डूब गए। जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया है। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
शिवपुरी। शिवपुरी के खनियाधाना थाना क्षेत्र स्थित माताटीला बांध के बीच टापू पर बने मंदिर पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। इसमें तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल सात लोग बह गए हैं, जिनको अब तक कोई पता नहीं चला है।
ग्रामीणों ने आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूर मंगलवार शाम लगभग छह बजे का बताया गया है। उत्तर प्रदेश के ललितपुर स्थित मातटीला बांध का यह क्षेत्र मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना कें अंतर्गत आता है।
आठ लोगों को बचा लिया
जानकारी के मुताबिक खनियाधाना के रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम करीब 5 बजे नाव से बांध के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार लोग डूबने लगे। उनकी चीख सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया।
लापता लोगों की तलाश
तीन महिलाओं, दो लड़कों व दो लड़कियों का कई पता नहीं चला है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
ये हैं लापता
शारदा लोधी (55)
रामदेवी लोधी (35)
लीला लोधी (40)
कुमकुम लोधी (15)
चायना लोधी (14)
कान्हा लोधी (07)
शिवा लोधी (08)
इन लोगों को बचाया गया
शिवराज लोधी (60)
गुलाब लोधी (40)
लीला लोधी (45)
रामदेवी लोधी (50)
ऊषा लोधी (45)
सावित्री लोधी (10)
जानसन लोधी (12)
नाविक प्रदीप लोधी (18)
पानी में डूबने से दो युवकों की मौत
विजयपुर के इकालौद गांव निवासी 19 वर्षीय निखिल पुत्र राजकुमार गौड़ व निलेश उर्फ भूरा पुत्र हितेंद्र जादौन घर से दोस्तों के साथ छिमछिम हनुमान मंदिर पर दर्शन करने करने की कहकर निकले थे। रास्ते में चंदेली गांव के पास क्रशर स्थित पत्थर की खदान में भरे पानी में नहाने लग गए। खदान की गहराई अधिक होने के कारण नहाते समय डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई।
- Log in to post comments