
MSME को कम लागत में समय पर कर्ज देना होगा। यह बात पीएम मोदी ने कही। उन्होंने कहा- मैन्यूफैक्चरर्स और निर्यातक बड़े कदम उठाएं। एक वेबिनार (Webinar) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जब वैश्विक स्तर पर मंदी आई तो भारत ने वैश्विक विकास को रफ्तार देने का काम किया।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को विकास के केंद्र के रूप में देख रही है और दुनिया का हर देश भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना चाहता है।
इस मौके का फायदा उठाने के लिए भारतीय मैन्यूफैक्चरर्स और निर्यातकों को आगे आना चाहिए। उन्हें बड़े कदम उठाने की जरूरत है। इस काम में हर कदम पर सरकार उनके साथ है।
पीएम मोदी ने वेबिनार को किया संबोधित
मंगलवार को एमएसएमई सेक्टर के विकास को लेकर आयोजित वेबिनार के संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा मैन्यूफैक्चरर्स और निर्यातकों को अधिक से अधिक टेक्नोलॉजी को अपनाने के साथ गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार करने की जरूरत है।
कम लागत पर लोन देना होगा: पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग और निर्यातकों के लिए हमें क्रेडिट डिलिवरी के लिए नए तरीके विकसित करने होंगे। वेबिनार में मौजूद बैंकिंग सेक्टर के अधिकारियों से प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश हर एमएसएमई को :कम लागत पर समय पर लोन देने की होनी चाहिए।
'कोरोनाकाल में भारत ने दी वैश्विक विकास को गति'
- मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जब वैश्विक स्तर पर मंदी आई तो भारत ने वैश्विक विकास को रफ्तार देने का काम किया। आज दुनिया राजनीतिक अनिश्चतता के दौर से गुजर रही है और आज भी भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विकास इंजन बना हुआ है।
- उन्होंने कहा कि जब दुनिया की सप्लाई चेन में उथल-पुथल का असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। दुनिया इस समय भरोसेमंद पार्टनर की तलाश कर रही है।
मैन्यूफैक्चरर्स को नए अवसर तलाशने होंगे
मैन्यूफैक्चरर्स को आगे बढ़कर अपने लिए अवसरों को तराशना होगा।मोदी ने कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हमने दो मिशन शुरू करने का फैसला किया है। हम बेहतर टेक्नोलाजी और गुणवत्ता वाले उत्पाद पर फोकस कर रहे हैं और लागत कम करने के लिए कौशल विकास पर जोर दे रहे हैं।
निवेश बढ़ाने में राज्यों की अहम भूमिका
उन्होंने निर्यातकों से कहा कि वे ऐसे उत्पाद की पहचान करें जिनकी दुनिया भर में मांग है और जिनका मैन्यूफैक्चरिंग हम कर सकते हैं। फिर हम उन देशों तक एक रणनीति के साथ जाएं। मोदी ने कहा कि निवेश को बढ़ाने में राज्यों की अहम भूमिका होती है।
कारोबारी सहूलियतों को बढ़ाने की जरूरत: पीएम मोदी
राज्यों को अपने यहां कारोबारी सहूलियतों को बढ़ाना चाहिए, तभी अधिक संख्या में निवेशक उनके पास आएंगे। उन्होंने कहा कि नए उद्यमियों को लोन के साथ मार्ग दर्शक की भी जरूरत होती है। औद्योगिक सेक्टर के लोगों को नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशक मंडल तैयार करना चाहिए।
- Log in to post comments