
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और उनका शो इंडियाज गॉट लैटेंट चर्चा में है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने विवादित कमेंट किया था जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। FIR दर्ज होने के बाद अब यूट्यूब ने भी समय रैना को बड़ा झटका दिया है। जानिए इस बारे में।
जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना यू तो कई बार विवादों में फंस चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें बड़ा झटका लगा है। पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के अभद्र कमेंट के बाद विवाद बढ़ गया था जिसके बाद यूट्यूब ने वो एपिसोड रिमूव कर दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेशनल क्रिएटर का अवॉर्ड ले चुके रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में आए थे। शो में उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कई अभद्र बातें की थीं। पैरेंट्स की इंटीमेसी समेत रणवीर ने कई ऐसे बयान दिए थे जिसके बाद बवाल मच गया।
समय-रणवीर का वीडियो यूट्यूब ने हटाया
विवाद बढ़ने के बाद समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। यहां तक कि जहां शो की शूटिंग हो रही थी, वहां भी पुलिस पहुंची थी। अब यूट्यूब ने बड़ा कदम उठाते हुए वो विवादित एपिसोड यूट्यूब से हटा जिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी यूट्यूब से वीडियो हटाने की मांग की थी। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने वीडियो हटा दिया है।
समय रैना के शो में आ चुके हैं कई सेलेब्स
जब से समय रैना ने इंडियाज गॉट लैटेंट शुरू किया है, तभी से उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। शो में आने वाले गेस्ट्स भी अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते पहले भी विवाद बढ़ चुका है। उर्फी जावेद, राखी सावंत, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, टोनी कक्कड़ समेत कई स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो में आ चुके हैं। समय रैना के यूट्यूब चैनल के करीब 7.41 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
रणवीर ने मांगी माफी
बात करें बीयरबाइसेप्स से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया की तो समय रैना के शो में विवादित कमेंट देने के लिए उन्हें 20 लाख फॉलोअर्स गंवाने पड़े। बुरी तरह आलोचना के बाद रणवीर ने एक वीडियो के जरिए माफी भी मांगी और कहा कि उनका मजाक कूल नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि कॉमेडी करना उनकी खासियत नहीं है।
- Log in to post comments