Skip to main content

गोरखपुर समाचार

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 05057 गोरखपुर-दिल्ली साप्ताहिक विशेष गाड़ी 22 मई से चार दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने 19 मई से चार दिसंबर तक रेदो जोड़ी विशेष और एक जोड़ी नियमित ट्रेनें निरस्त करने का निर्णय लिया है। साथ ही तीन जोड़ी ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया है।

गोरखपुर जंक्शन की पुरानी पिट लाइन नंबर एक पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 05057 गोरखपुर-दिल्ली साप्ताहिक विशेष गाड़ी 22 मई से चार दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह 05058 दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 मई से पांच दिसंबर तक नहीं चलेगी।

05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 मई से 28 नवंबर तक, 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 मई से 29 नवंबर तक और 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 19 मई से चार दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

बताया कि 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी की 17 मई से दो दिसंबर तक मऊ में यात्रा समाप्त होगी। ये ट्रेन मऊ-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी। 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी 19 मई से चार दिसंबर तक मऊ से चलेगी और गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी।

22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 मई से 30 नवंबर तक बलरामपुर में समाप्त होगी, बलरामपुर से गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी। 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20 मई से दो दिसंबर तक बलरामपुर से चलेगी। यह गोरखपुर-बलरामपुर के बीच निरस्त रहेगी।

15031 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 19 मई से एक दिसंबर तक गोमतीनगर में समाप्त होगी। गोमतीनगर से लखनऊ जं. के बीच निरस्त रहेगी। 15032 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 मई से एक दिसंबर तक गोमतीनगर से चलेगी और लखनऊ जं. से गोमतीनगर के बीच निरस्त रहेगी।