Skip to main content

लखनऊ समाचार

Weather of UP: रविवार को प्रदेश में मौसम दो तरह से व्यवहार करेगा। कुछ जिलों में लू का अलर्ट जारी हुआ है तो कुछ जगहों पर बादल और बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 

उत्तर प्रदेश में  मौसम का अजब-गजब हाल है। प्रदेश के दक्षिणी इलाकों और बुंदेलखंड के ज्यादातर हिस्से लू की चपेट में हैं, तो वहीं तराई और कुछ पूर्वी हिस्से में गरज- चमक और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली है।
मौसम विभाग ने रविवार के लिए दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड के 19 जिलों में लू की चेतावनी जारी किया है। वहीं पूर्वी और तराई के 14 जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इस दौरान तराई के विभिन्न इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक नया विक्षोभ और वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है।बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी लिए हुए पूर्वा हवाओं का असर रविवार के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई देगा। इसके असर से बादलों की आवाजाही के साथ प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी  देखने को मिलेगी। शनिवार से तराई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं। इससे लू की परिस्थितियों में कमी आएगी।

शनिवार को प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, झांसी, हमीरपुर और कानपुर में गर्म हवा के थपेड़ों के साथ लू की परिस्थितियां रहीं। दोपहर बाद झांसी में अधिकतम 44.8 डिग्री, प्रयागराज में 42 डिग्री, मेरठ में 40.6 डिग्री और आगरा में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में है लू की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।
 यहां है  बूंदाबांदी होने की संभावना

मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी एवं आसपास के इलाकों में।

News Category

Place