काउंटरपॉइंट रिसर्च ने 2024 की तीसरी तिमाही के लिए अपना डेटा जारी किया है। इसमें टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी गई है। इस लिस्ट में 4 फोन एपल के हैं 5 सैमसंग के और एक रेडमी का भी है। टॉप 10 की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन Apple iPhone 15 है। वहीं Redmi 13C एक मात्र फोन है जो एपल और सैमसंग से हटकर है।
Apple iPhone 15 एक बार फिर टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में सबसे ऊपर है। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने 2024 की तीसरी तिमाही के लिए अपने डेटा जारी किए हैं। इसके मुताबिक, iPhone 15 2024 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। इसके बाद iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में जगह बनाने वाला एक और आईफोन iPhone 14 है जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। Apple iPhone 14 ने लिस्ट में 9वां नंबर हासिल किया है।
10 बेस्ट सेलिंग में से 5 फोन सैमसंग के
सैमसंग ने पांच मॉडल्स के साथ ग्लोबल टॉप-10 स्मार्टफोन लिस्ट में अपना दबदबा बनाया है, जिससे बाजार में कंपनी की मजबूत पकड़ को देखा जा सकता है। लिस्ट में शामिल 5 सैमसंग फोन में से 4 Galaxy A series के हैं। इनमें Samsung Galaxy A15 4G, Samsung Galaxy A15 5G, Samsung Galaxy A05 और Samsung Galaxy A35 शामिल हैं।
Samsung Galaxy S24, 2018 के बाद से तीसरी तिमाही के लिए ग्लोबल रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल करने वाला पहला Galaxy S मॉडल है, जिसने 10वां नंबर हासिल किया। सैमसंग इस सफलता का क्रेडिट सीरीज़ के जनरेटिव एआई (GenAI) फीचर्स के इंटीग्रेशन और इसके स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग कैंपेन को दिया है
- Apple iPhone 15
- Apple iPhone 15 Pro Max
- Apple iPhone 15 Pro
- Samsung Galaxy A15 4G
- Samsung Galaxy A15 5G
- Samsung Galaxy A05
- Redmi 13C 4G
- Samsung Galaxy A35
- iPhone 14
- Samsung Galaxy S24
Apple और Samsung के अलावा Xiaomi के Redmi 13C ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग फोन की लिस्ट में जगह बनाई है। फोन की लॉन्चिंग दिसंबर 2023 में 10,000 रुपये से कम कीमत की कैटेगरी में हुई थी।
टॉप 5 फोन्स की कीमतों की बात करें तो Apple iPhone 15 की शुरुआती कीमत भारत में 64,900 रुपये, Apple iPhone 15 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,28,900 रुपये, Apple iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 1,03,999 रुपये, Samsung Galaxy A15 4G की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये, Samsung Galaxy A15 5G की शुरुआती कीमत 15,499 रुपये है। इनके अलावा Redmi 13C 4G की बात करें तो इसकी कीमत 10,999 रुपये से भारत में शुरू होती है।
- Log in to post comments