सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने यूपी कॉलेज की जमीन पर से अपना दावा छोड़ दिया है। 2018 में जारी दावे की नोटिस को 18 जनवरी 2021 को निरस्त कर दिया गया है। अब कोई भी कार्यवाही वक्फ बोर्ड के कार्यालय में प्रचलित नहीं है। मंगलवार को छात्रों ने हनुमान चालीसा पढ़ कर विरोध जताया था। इस दौरान कई छात्रों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
वाराणसी। सुन्नी वक्फ बोर्ड लखनऊ ने पत्र जारी कर यूपी कॉलेज की जमीन पर से अपना दावा छोड़ने की घोषणा की है। अपने पत्र में कहा है कि उसके द्वारा 2018 में जारी दावे की नोटिस को 18 जनवरी 2021 को निरस्त कर दिया गया है। अब कोई भी कार्यवाही वक्फ बोर्ड के कार्यालय में प्रचलित नहीं है।
सुन्नी वक्फ बोर्ड के 2018 के पत्र जिसमें यूपी कालेज की जमीन को वक्फ की जमीन बताई गई थी। उसके वायरल होने के बाद से मुस्लिम पक्ष के लोगों की मजार पर नमाज पढ़ने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिससे छात्र आक्रोशित हो गए थे।
मंगलवार को छात्रों ने हनुमान चालीसा पढ़ कर विरोध जताया था। इस दौरान कई छात्रों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
- Log in to post comments