नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना तीन साल बाद एक बार फिर से श्रीवल्ली बनकर फैंस का दिल जीतने आ रही हैं। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सेकंड पार्ट पुष्पा द रूल (Pushpa 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन में एक्ट्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस बीच ही एक्ट्रेस की साड़ी पर लिखा ये शब्द लोगों का ध्यान खींच रहा है।
रश्मिका मंदाना के लिए साल 2023 का अंत बेहद ही शानदार था। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। 2023 के बाद अब उम्मीद यही है कि साल 2024 भी खत्म होते-होते एक्ट्रेस को बॉक्स ऑफिस पर मालामाल कर देगा। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा-2' एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
रश्मिका मंदाना बॉक्स ऑफिस की क्वीन तो हैं ही, लेकिन इसी के साथ सबकी चहेती 'श्रीवल्ली' का फैशन गेम भी हमेशा ऑन प्वाइंट रहता है। वेस्टर्न हो या इंडियन एक्ट्रेस हर लुक में कहर ढहाती हैं। अब हाल ही में रश्मिका के नए लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी साड़ी पर गढ़ा हुआ एक वर्ड फैंस को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
रश्मिका मंदाना ने अपनी साड़ी पर लिखवाया खास वर्ड
अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर रश्मिका मंदाना ने अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस नेवी ब्लू रंग की बेहद ही खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ शिमरी नीले रंग का ब्लाउज पहना हुआ है, जिसमें उनकी सुंदरता देखते ही बन रही है।
हालांकि, ये कोई आम साड़ी नहीं है, क्योंकि इस पर उनके ऑनस्क्रीन किरदार का नाम लिखा हुआ है। उन्होंने अपनी साड़ी के पल्लू में बड़े-बड़े अक्षरों में खास तौर सिल्वर कलर से 'पुष्पा श्रीवल्ली' गुदवाया हुआ
पहली फोटो में जहां एक्ट्रेस अपनी साड़ी के पल्लू को फ्लॉन्ट कर रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने अपने हाथ से 'पुष्पा 2' का स्टाइल बनाया हुआ है। तीसरी फोटो में एक्ट्रेस पाउट करती दिखाई दे रही हैं। इन सभी फोटोज को शेयर करते हुए रश्मिका न कैप्शन में लिखा, "मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पुष्पा 2 दो दिनों में रिलीज हो रही है। मैं कैमरा के लिए कुछ हैप्पी पोज कर रही हूं"।
'श्रीवल्ली' के लुक ने किया फैंस को घायल
रश्मिका मंदाना का ये एथनिक लुक देखकर फैंस और भी बेसब्र हो गए हैं। वह अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "तुम बेहद ही प्यारी लग रही हो, कोई भी आपको नेशनल क्रश की खिताब से रिप्लेस नहीं कर सकता"।
दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हुए लिखा, "बस आपको देखकर विजय देवरकोंडा सर की याद आ जाती है"।एक और यूजर ने लिखा, "अपनी श्रीवल्ली को दोबारा पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं हो रहा है"। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- Log in to post comments