Skip to main content

Naresh Balyan again arrested दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी। जमानत के कुछ देर बाद ही उन्हें दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फिर से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले 30 नवंबर को उन्हें गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अरेस्ट किया गया था।

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। 

पहले बिजनेसमैन से उगाही करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया था। उस मामले में जमानत मिल जाने पर अब मकोका के मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 30 नवंबर, 2024 को जबरन वसूली के एक केस में गिरफ्तार किया था। मामला दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में गया।

मकोका में गिरफ्तार होने वाले बाल्यान पहले एमएलए

दरअसल गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह पर मकोका लगा हुआ है। उसके साथ गठजोड़ दिखाकर पुलिस (Delhi Police) ने बाल्यान पर भी मकोका लगा दिया। सबसे बड़ी बात दिल्ली में बाल्यान पहले ऐसे विधायक हैं। जिनपर पुलिस ने मकोका लगाकर गिरफ्तार किया है।

इनसे पहले कई साल पूर्व कांग्रेस के पूर्व विधायक रामवीर शौकीन पर स्पेशल सेल ने मकोका लगाकर गिरफ्तार किया था। रामवीर शौकीन कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का मामा है।

शीला दीक्षित की सरकार के दौरान नीरज बवाना का दिल्ली में आतंक हुआ करता था। रामवीर उसे शरण देने का काम करता था। इसलिए पुलिस ने उस पर मकोका लगाया था।

ऑडियो वायरल होने के बाद हुई थी पहली गिरफ्तारी

 नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर रविवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रंगदारी के एक मामले में बाल्यान की गिरफ्तार की थी।

पुलिस ने उनसे शनिवार को आरके पुरम के दफ्तर में कई घंटे की पूछताछ की थी। दरअसल, गैंगस्टर कपिल सांगवान (Kapil Sangwan) के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई।

News Category