Skip to main content

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट मैच जीता। बता दें कि अभी तक दोनों टीमों के बीच 11 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें दो सीरीज बांग्लादेश ने जीती है जबकि 8 सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती।

बांग्लादेश की टीम ने 15 साल के लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज की धरती पर पहला टेस्ट मैच जीता। भारत से लगातार दो मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के चलते बांग्लादेश की टीम पटरी पर लौट आई।

दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 101 रन से हराकर उन्होंने सीरीज बराबर पर समाप्त की। वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में 200 के पार नहीं पहुंच पाई। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।

पहली पारी में बांग्लादेश की टीम ने 164 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने 268 रन बनाए और इसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 185 रन पर सिमट गई।

WI vs BAN 2nd Test: 15 साल बाद वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टेस्ट मैच जीती बांग्लादेशी टीम

दरअसल, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट मैच जीता। बता दें कि अभी तक दोनों टीमों के बीच 11 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें दो सीरीज बांग्लादेश ने जीती है, जबकि 8 सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती हैं।

2024 की ये सीरीज 1-1 पर समाप्त हुई। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की धरती पर आखिरी टेस्ट मैच 2009 में जीता था। उस दौरान बांग्लादेश ने सीरीज भी अपने नाम की थी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम को लगातार सात मैच में बांग्लादेश से हार मिली और अब जाकर उसे जीत हासिल हुई।

WI vs BAN 2nd Test: ऐसा रहा दूसरे टेस्ट के मैच का हाल

अगर बात करें वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की तो बता दें कि पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 164 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में बांग्लादेश काफी मुश्किल में पड़ गई थी, क्योंकि लक्ष्य वेस्टइंडीज द्वारा आराम से हासिल किया जा सकता था, लेकिन नाहिद राणा ने पांच विकेट लेकर बांग्लादेश की मैच में वापसी कराई और वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 146 रन पर सिमट गई।

इसके बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 268 रन बना सकी और वेस्टइंडीज को इस तरह 286 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम 185 रन पर ढेर हो गई और मैच बांग्लादेश ने 101 रन से जीत लिया। इस तरह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।

News Category