Skip to main content

पूर्व कप्‍तान माइकल क्‍लार्क ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए चेतावनी जारी की है। क्‍लार्क ने कहा कि भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को ऑस्‍ट्रेलियाई टीम स्‍लेजिंग करने की गलती नहीं करे। कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद भारतीय टीम को आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्‍मीद है। जानिए क्‍लार्क ने चेतावनी देते हुए क्‍या कहा।

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान माइकल क्‍लार्क ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले मेजबान टीम को सुझाव दिया है कि विराट कोहली को स्‍लेजिंग करने से परहेज करें। क्‍लार्क ने विराट कोहली को स्‍लेजिंग नहीं करने के कई कारण गिनाए हैं।

बता दें कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद आगामी पांच मैचों की सीरीज में कोहली से भारतीय फैंस को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है। पिछले चार सालों में कोहली ने 34 टेस्‍ट में 31.68 की औसत से 1838 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

विराट को क्‍यों न करें स्‍लेजिंग

क्‍लार्क यह बात अच्‍छी तरह जानते हैं कि 36 साल के कोहली में रन बनाने की काफी भूख है और स्‍लेजिंग से उनके अंदर उत्‍साह व विश्‍वास लौट सकता है। विराट कोहली की आदत रही है कि स्‍लेजिंग करने पर वो पलटवार करते हैं।

क्‍लार्क ने रेव स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ''मुझे नहीं लगता कि ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐसा करने की मूर्खता करेंगे। विराट कोहली को स्‍लेजिंग रास आती है। वो चाहेंगे कि ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी उनसे आकर भिड़े। वो इसका उपयोग करके बेहतर प्रदर्शन करने को उत्‍साहित होंगे। आप उन्‍हें ऐसा मौका न दें और मुझे विश्‍वास है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम यह बात जानती होगी।''

उन्‍होंने आगे कहा, ''विराट को यहां काफी प्‍यार मिला और उन्‍होंने बहुत कुछ हासिल किया है। मैं उन्‍हें यहां बल्‍लेबाजी करते देखने के लिए बेसब्र हूं। जैसा कि मैं कह चुका हूं, अगर भारत को बेहतर प्रदर्शन करके जीतना है तो विराट कोहली को टीम के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा रन बनाने होंगे।''

विराट कोहली हैं फिट

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पर्थ में पहला टेस्‍ट खेला जाएगा। कोहली इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि कोहली फिटनेस समस्‍या से जूझ रहे हैं और स्‍कैन्‍स के लिए गए हैं। मगर भारतीय टीम के इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच में कोहली किसी भी प्रकार से असहज नहीं दिखे। उन्‍होंने शानदार कवर ड्राइव लगाई।

इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच में कोहली 15 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन फिर उन्‍होंने नेट्स पर 30 से ज्‍यादा मिनट तक बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया। अगली बार कोहली ने कृष्‍णा और रेड्डी की बाउंसर का डटकर मुकाबला किया। कोहली से उम्‍मीद है कि वो आगामी सीरीज में दमदार प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाएंगे।

News Category