Skip to main content

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव शुरू होते ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी वोट डालने पहुंचे। मुंबई में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बूथ पर सुबह से ही पहुंचने लगे। अक्षय कुमार और राजकुमार राव जैसे सितारों ने सुबह सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डाला। लेकिन आलिया भट्ट और कटरीना कैफ जैसे सितारे इससे पीछे हैं लेकिन क्यों?

शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव सहित कई बॉलीवुड सितारों ने 20 नवंबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में हिस्सा लिया। इन सेलेब्स ने अपने पसंदीदा जन प्रतिनिधि के लिए मतदान किया

हालांकि एक तरफ जहां ये सितारे वोट करने में लगे थे वहीं आपने गौर किया होगा कि आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज सहित कई प्रमुख हस्तियां इससे गायब रहीं। आइए आपको बताते हैं कि इन अभिनेत्रियां ने इस चुनाव में अपना वोट क्यों नहीं डाला।

आलिया भट्ट

आपको बता दें कि आलिया भट्ट इंडियन सिटिजन नहीं हैं। उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। इस वजह से वो भारत में मतदान करने के लिए अयोग्य हैं। आलिया ने इससे पहले अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के प्रमोशन के दौरान यह बात कही थी। गैल गैडोट के एक वीडियो में आलिया ने अपनी ब्रिटिश नागरिकता की पुष्टि करते हुए बताया, "मेरी मां का जन्म बर्मिंघम में हुआ था,लेकिन मैं भारत में पैदा हुई और पली-बढ़ी।"

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ के पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट है। उनके पिता, मोहम्मद कैफ, कश्मीरी मूल के एक ब्रिटिश व्यवसायी हैं जबकि उनकी मां, सुजैन टरकोटे एक इंग्लिश लॉयर हैं। द एशियन एज को दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा था,"मैं एक भारतीय हूं और मेरे पिता भारतीय हैं। हालांकि मेरी मां ब्रिटिश हैं लेकिन जब मैं 17 साल की थी तब मेरी मां भारत आ गई और तबसे यही मेरा घर है।"

नोरा फतेही

नोरा फतेही के पास कनाडाई नागरिकता है। नोरा बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए कनाडा से भारत आई थीं। बीबीसी एशियन में इंडस्ट्री में अपने सफर को याद करते हुए नोरा ने कहा,"मुझे जो भी मौके मिले हैं वे बिल्कुल आखिरी मिनट में मिले हैं और शुक्र है कि मैं तैयार थी। मुझे याद है कि मैं अपने कमरे में बंद होकर टीवी पर चीजें देखती थी और अपनी हिंदी पर काम करती थी। मैं अन्य लड़कियों की तरह पार्टी नहीं करती थी और ना ही ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी।"

एक तरफ जहां अक्षय कुमार, राजकुमार राव और रितेश देशमुख सुबह-सुबह ही वोट डालने पहुंच गए वहीं भाईजान यानी सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच वोट डालने पहुंचे। उनके तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

News Category