बुलंदशहर में एक शादी समारोह में दूल्हे की प्रेमिका ने फोन कर दूल्हे को अपना प्रेमी बताया जिससे शादी रुक गई। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शादी में आए खर्च की भरपाई करने की बात पर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। इसके बाद दूल्हा पक्ष बिना दुल्हन के ही लौट गया।
बुलंदशहर। निकाह से कुछ देर पहले ही दूल्हे की प्रेमिका ने दुल्हन के परिजनों से मोबाइल पर कॉल करके वार्ता की और दूल्हे को अपना प्रेमी बताया। जिस पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत उसके परिजनों को बंधक बना लिया। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
यह है पूरा मामला
कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवती का सोमवार रात को मैरिज होम में निकाह था। अलीगढ़ से बारात आई थी, जहां निकाह की सभी तैयारियां हो गई थीं। साथ ही निकाह की रस्म को पूरा करने के लिए दुल्हन भी मैरिज हाेम पहुंच गई थी। जहां कुछ लोग पहुंच गए और उन्होंने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया।
साथ ही दूल्हे और उसकी प्रेमिका के कुछ फोटो भी वहां दिखाए। इतना ही नहीं प्रेमिका से दुल्हन के परिजनों की वार्ता भी मोबाइल कॉल कर कराई। इस पर प्रेमिका ने प्रेम-प्रसंग की जानकारी दी। साथ ही प्रेमिका ने दावा किया कि वह काफी समय से लिव-इन-रिलेशन में रह रहे हैं।
साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि उसके होते हुए वह किसी से शादी नहीं कर सकता है। दूल्हे की पोल खुलते ही निकाह में अड़चन आ गई और दुल्हन पक्ष ने शादी करने से मना करते हुए दूल्हा समेत उसके परिजनों को बंधक बना लिया, जिसके चलते मौके पर हंगामा होने लगा
सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गईं। पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को थाने ले आए, जहां दूल्हा पक्ष के लोगों ने शादी में आए खर्चे की भरपाई करने की बात कहीं, तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। जिसके चलते दूल्हा पक्ष बिना दुल्हन के ही लौट गया।
पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
पुलिसकर्मियों को अपने क्षेत्र में गश्त करने और सतर्कता बरतने के निर्देश कोतवाली प्रभारी पीपीएस प्रखर पांडे ने दिए। साथ ही दुकानदारों को जागरूक भी किया। कोतवाली परिसर में क्षेत्र की चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से कोतवाली प्रभारी पीपीएस प्रखर पांडे ने वार्ता की।
साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में गश्त करते रहे। साथ ही पूरी तरह से सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की घटना को लेकर सूचित करें। इसके अलावा उन्होंने बाजार में दुकानदारों को भी जागरूक किया।
उन्हें बताया कि अगर उन्हें बाजार में कोई संदिग्ध दिखाई दे, तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिससे समय रहते किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सके।
- Log in to post comments